छत्तीसगढ़
पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित’
पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित’
विधायक श्री चंदन कश्यप सहित अन्य अतिथियांे ने बच्चों द्वारा बनाई गई विज्ञान व गणित मॉडल प्रदर्शनी का किया अवलोकन
नारायणपुर 03 अक्टूबर 2021 – जिले के स्कूली बच्चों के लिये पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 का जिला स्तरीय कार्यक्रम बीते दिन को इन्डोर स्टेडियम माहका नारायणपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप ने की। वहीं अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम ने की। विशिष्ठ अतिथियों के तौर पर श्रीमती सुनीता मांझी अध्यक्ष नगर पालिका नारायणपुर, माननीय श्री देवनाथ उसेंडी जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत नारायण, श्री शिव कुमार पाण्डे जी, उपाध्यक्ष्य नगर पालिका श्री प्रमोद नैलवाल जी,जनपद अध्यक्ष नारायणपुर माननीय श्री पंडीराम वड्डे जी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर श्रीमान धर्मेश साहु थे। अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाई गई विज्ञान व गणित मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया और भविष्य में ओर आगे जाने की प्रेरणा व शुभकामनाएं दी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी आर मण्डावी ने बताया कि कोरोना माहामारी संक्रमण के प्रभाव से सत्रह महीने बाद स्कूल खुले है, जिसके कारण अधिकांश बच्चों का लर्निंग ऑउटकम में क्षति हुई है। इस कारण शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को सीखने के उद्देश्य से उनमें पठन, लेखन, विज्ञान और गणितीय कौशल विकसित करने के साथ हस्त पुस्तिका निर्माण कार्य पर जोर दिया जा रहा है। जिसे शाला स्तर, संकुल स्तर, विकासखंड स्तर और जिला स्तर पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक जी.बी.एस.रेड्डी, सहायक कार्यक्रम समन्वयक उमेश रावत, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डी.बी.रावटे, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री अमर सिंग नाग, डी.पी.द्विवेदी ने कोरोना संक्रामण काल में भी शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ावा देने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई हुंतर दुआर और अन्य नवाचार गतिविधियां कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के शिक्षा कौशल और ज्ञान विकास में प्रोत्साहित किया जा रहा है।
महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में पढ़ई तुहर दुआर 2.0 विद्यार्थी कौशल विकास प्रतियोगिता कार्यक्रम तय किया गया है। विभिन्न प्रतियोगिताएं पठन कौशल. गौरव कुमार, लेखन में शंकर कुमार, श्रुत लेखन मे सुखलाल, विज्ञान प्रयोग में कु0 विभा कुमेटी , गणितीय कौशल मे विशाल यादव ,विभाग 1-3, कु. मुस्कान मंडावी विभाग 4-5 व हस्तलिखित पुस्तिका 1-3 विभाग में गुलशन कुमार ,हस्तलिखित पुस्तिका (4-5विभाग) में कु0 अंजू कचलाम ,विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शनी मे कु. रविना सलाम विजेता रहें। समग्र शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 3 तक के स्तर और कक्षा 4 से 5 तक के स्तर के बच्चों द्वारा बनाये गए हस्तपुस्तिका की राज्य स्तर पर शामिल किया जाना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित करना और उन्हें शिक्षा से जोड़े रखना है। एक दिवसीय कार्यक्रम में नारायणपुर जिले के सहायक कार्यक्रम समन्वयक नारायणपुर, ओरछा और नारायणपुर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्रोत समन्व्यक, संकुल समन्वयक, शिक्षक और शिक्षिका तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।