छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 3 अक्टूबर को बेमेतरा और मुंगेली में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 3 अक्टूबर को बेमेतरा और मुंगेली में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा, 02 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 3 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बेमेतरा और मुंगेली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेमेतरा के सर्किट हाउस में सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रंेस लेंगे। वे सर्किट हाउस में ही 11 बजे ‘‘12 आवर स्वस्थ भारत, संपन्न भारत टेलीथान‘‘ के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। श्री बघेल पूर्वान्ह 11.25 बजे जिला चिकित्सालय बेमेतरा में स्थापित किए गए नए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वे बेमेतरा से दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर द्वारा 12.30 बजे मुंगेली पहुंचेंगे। श्री बघेल मुंगेली के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 12.40 बजे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री मुंगेली के सर्किट हाउस में शाम 4 बजे विभिन्न समाज प्रमुखों से मुलाकात करने के बाद शाम 5.30 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे और 6.30 विभिन्न संगठन प्रमुखों से भेंट के बाद रात्रि 9 बजे कार द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री 3 अक्टूबर को बेमेतरा जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट व डायलिसिस सुविधा का करेंगे लोकार्पण

बेमेतरा, 02 अक्टूबर 2021।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 3 अक्टूबर को बेमेतरा जिले को चिकित्सा सुविधा की बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री जिला अस्पताल परिसर में एक करोड़ एक लाख रूपए की लागत से स्थापित 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के साथ ही वहां डायलिसिस सुविधा का भी शुभारंभक करेंगे। इससे बेमेतरा जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा की पुरानी मांग पूरी होगी। अस्पताल में ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले गंभीर रोगियों को अब सहजता से ऑक्सीजन की आपूर्ति भी अस्पताल प्रबंधन कर सकेगा।
बेमेतरा जिला चिकित्सालय में स्थापित इस ऑक्सीजन प्लांट से 500 लीटर प्रति मिनट की दर से शुध्द ऑक्सीजन की आपूर्ति सीधे वार्डों में किए जाने का सिस्टम तैयार किया गया है। इस ऑक्सीजन प्लांट में अत्याधुनिक वैक्यूम प्रेशर सीव एड्सॉरर्बशन मशीन लगाई गई है, जो हवा में मौजूद अवांछित गैसों को छान कर शुध्द ऑक्सीजन बनाता है। यहां 3000 लीटर तक भंडारण क्षमता का टैंक भी स्थापित किया गया है, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित न हो। संयत्र के सुचारू संचालन व ऑक्सीजन संयंत्र में विघुत अवरोध की स्थिति मंे प्रबंधन के लिए ध्वनिरहित बिजली जेनरेटर भी लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में लायन्स क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा डायलिसिस मशीन प्रदाय की गई है।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button