धूमधाम से मनाया गया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग सिंह का जन्मदिन
धूमधाम से मनाया गया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग सिंह का जन्मदिन
कान्हा जायसवाल 9993437775
मुंगेली| 2 अक्टूबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग सिंह का बड़े धूमधाम से बीजेपी जिला कार्यालय में जन्मदिन मनाया गया , जिसमे पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले जी , बिलासपुर सांसद श्री भैया अरुण साव जी , जिला अध्यक्ष बीजेपी श्री शैलस पाठक जी , जिला उपाध्यक्ष श्री शिवप्रताप सिंह जी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री तरुण खांडेकर जी ,जिला महामन्त्री श्री अमितेश विज्जु आर्य , सहित सभी वरिष्ठ जन , युवा मोर्चा के साथियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बधाई शुभकामनाएं प्रेसित किया , साथ हॉटल सिंग में करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह जी ने करणी सेना के मित्रो की अगवाई में शुभकामनाएं दिया , , हॉटल पुनीत में परिवार वालो ने साथ ही मित्रो ने , दुल्लापुर , पौनी , बाँकी , पड़ाव चौक , सिंधी कालोनी चौक ,पानी टँकी ,सहित विभिन्न स्थानों बड़ी संख्या में केक काट जन्मदिन मनाया , जिसमे अनुराग सिंह ने कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को जो सम्मान बीजेपी कर सकता है वो और कोई राजनीतिक पार्टी में देखने को नही मिलता , बीजेपी परिवार व सभी विशिष्ट जन मित्र मार्गदर्शको ने स्नेह और सम्मान जो एक सामान्य कार्यकता को को दिया है इसके लिए आप सभी ह्रदय से धन्यवाद प्रणाम करता हु , आप सब के सेवा कर सकू उसके लिए आप सभी का मार्गदर्शन मिलता रहे ।।