Kia India ने सितंबर में की बंपर सेल, कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में बेचीं 14,441 कार Kia India did bumper sale in September, the company sold 14,441 cars in the domestic market
नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया की कंपनी किआ इंडिया (Kia India) देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कार बनाने वाली कंपनियों में से एक है. कंपनी ने ऐलान किया है कि है कि उसने सितंबर 2021 में 14,441 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है.
कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUV Kia Seltos की सितंबर में 9,583 यूनिट बिक्री हुई और ये सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. बाकी कंपनी की Kia Sonet और Kia Carnival की सेल भी अच्छी रही. किआ का दावा है कि सेल्टोस (Seltos) इस महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. कंपनी ने पिछले महीने डीलरों को सोनेट की 4,454 यूनिट और कार्निवाल की 404 यूनिट बेची है. किआ इंडिया का कहना है कि उसे भारतीय बाजार में कदम रखे 25 महीने हो गए हैं और अब तक देश में उसके 3.3 लाख से ज्यादा वाहन बिक चुके हैंहाल ही में, Kia Sonet ने भी भारत में एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है. इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने Kia Carnival प्रीमियम MPV को भी अपडेट किया था और यह अब चार ट्रिम लेवल प्रीमियम (Premium), प्रेस्टीज (Prestige), लिमोसिन (Limousine) और लिमोसिन प्लस (Limousine+) में मौजूद है.किआ इंडिया के वाइ. प्रेसीडेंट हरदीप सिंह बराड़ (Hardeep Singh Brar) ने एक बयान में कहा, हमारी टीम और पार्टनर्स के कड़े प्रयासों से हमारे मजबूत उत्पादों ने हमें लंबे समय तक ग्लोबल लेवल पर सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद देश में टॉप वाहन निर्माताओं में से एक के रूप में अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखने में सक्षम बनाया है.