जांजगीर

पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है

 


पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है इस कथन को चरितार्थ कर दिखाया है पढ़ना लिखना अभियान के स्वयंसेवी शिक्षक पीला बाबू सतनामी ने
राज्य साक्षरता मिशन द्वारा संचालित पढ़ना लिखना अभियान के तहत 15 वर्ष से अधिक उम्र के अक्षरों को साक्षर बनाने के लिए आखर झापी बुनियादी प्रवेशिका के 24 पाठों का स्वयंसेवी भावना से निशुल्क पढ़ाने का कार्य जिले के 88 ग्राम पंचायतों एवं दो नगरी निकायों में स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा किया गया इसी कड़ी में शक्ति विकासखंड के ग्राम चांदा निवासी पीला बाबू सतनामी ने अपने दोनों पैरों से 80% दिव्यांग होते हुए भी अपने गांव के वार्ड 3 के अक्षरों को पढ़ाने का कार्य स्वेच्छा से स्वीकार किया तथा धर्म चौक पर स्थित अपने घर के बरामदे में 10 अक्षरों को एकत्रित करके नियमित कक्षा का संचालन किया
सिर्फ इतना ही नहीं 30 सितंबर 2021 को आयोजित शिक्षार्थी आकलन महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित कराने के लिए अपने ऑटो रिक्शा से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का कार्य भी किया उसके इस परोपकारी कार्य की प्रशंसा की जा रही है

Related Articles

Back to top button