देश दुनिया

Scientists said that there is no tabligi jaamat is responsible for the spread of corona in india | वैज्ञानिको ने कहा देश में कोरोना बढ़ने के मामलों के जिम्मेदार तब्लीगी नहीं, सरकार जारी करे डेटा | nation – News in Hindi

वैज्ञानिको ने कहा देश में कोरोना बढ़ने के मामलों के जिम्मेदार तब्लीगी नहीं, सरकार जारी करे डेटा

निजामुद्दीन मरकज की सांकेतिक तस्वीर

ISRC ने स्वास्थ्य मंत्रालय के दस्तावेज़ का भी हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि ‘कोविड -19 के प्रसार के लिए किसी समुदाय या क्षेत्र को जिम्मेदार ना ठहराएं.’

नई दिल्ली. भारतीय वैज्ञानिकों के एक समूह ने कहा है कि उपलब्ध आंकड़े उन दावों का समर्थन करते नहीं दिख रहे जिसमें कहा जा रहा है कि देश में कोरोनावायरस रोग (कोविड-19) मैं फैलाव के प्राथमिक तौर पर तबलीगी जमात के लोग हैं. महामारी के बारे में प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने और मिथकों का पर्दाफाश करने वाले एक समूह Indian Scientists’ Response to Covid-19 (ISRC) के वैज्ञानिकों ने चिंता व्यक्त की है कि कुछ मीडिया आउटलेट्स और राजनेताओं ने जमात के मामले में शुरुआती तौर पर झूठ बोला है. भारत और अन्य देशों के 2,300 से अधिक लोग कई सरकारी एजेंसियों से मिली अनुमति के चलते बीते महीने दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम के लिए इकट्ठे हुए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में संकेत दिया था कि भारत के एक तिहाई कोरोना मामलों को जमात घटना से जोड़ा जा सकता है. कुल संख्या के बीच जमात घटना से जुड़े मामलों को उजागर करने वाले सरकार के बयानों ने सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘कोरोनाजहद’ सहित मुस्लिम विरोधी टिप्पणी शुरू कर दी थी, एक वेबसाइट ने पोस्ट किया था कि तब्लीगी जमात घटना ‘कोरोनोवायरस बम’ में बदल गई थी.

ISRC ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के बयान को नस्लीय, धार्मिक या जातीय रेखाओं पर मामलों को प्रोफाइल नहीं करने का हवाला देते हुए कहा, ‘हम महामारी के सांप्रदायिकरण के किसी भी प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं.’

केंद्र और राज्य सरकारों को प्रशासनिक कदम उठाने चाहिएISRC ने स्वास्थ्य मंत्रालय के दस्तावेज़ का भी हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि ‘कोविड -19 के प्रसार के लिए किसी समुदाय या क्षेत्र को जिम्मेदार ना ठहराएं.’ कोरोना के संकट के बीच तब्लीगी जमात ने इस आयोजन को रद्द नहीं किया था जिस पर ISRC ने कहा, केंद्र और राज्य सरकारों को प्रशासनिक कदम उठाने चाहिए.

आईएसआरसी ने कहा कि यह (तब्लीगी जमात) एक ‘पूर्व-स्वीकृत कार्यक्रम था और सरकार के लोग इस बात से वाकिफ थे कि संक्रमित देशों के विदेशी भाग लेंगे.’ ISRC ने कहा कि सरकार ने इस कार्यक्रम के उपस्थित लोगों और उनके संपर्कों के बीच कितने टेस्ट किए थे, इस बारे में डेटा जारी नहीं किया है. ऐसे में हम नहीं जानते कि इस मामले में पॉजिटिव पाए जाने वाले टेस्ट्स का असर सामान्य आबादी पर टेस्ट की तुलना में कैसे होता है,’ ISRC ने मांग की है कि सरकार इस बाबत डेटा जारी करे.’

‘इस प्रकार काफी कम हो सकता है’ असर
ISRC ने कहा कि देश भर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब तक पुष्टि की गई संख्या से कहीं अधिक बड़ी है. आईएसआरसी ने कहा कि अखिल भारतीय संख्या की वृद्धि दर पर दिल्ली की घटना का प्रभाव स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताई गई संख्या की तुलना में ‘इस प्रकार काफी कम हो सकता है’.

मेडिकल रिसर्चर्स ने बताया है कि 36 जिलों में वायरस के सामुदायिक ट्रांसमिशन के लिए सबूत के साथ गुरुवार को जारी एक भारतीय चिकित्सा अनुसंधान अध्ययन यह बताता है कि संक्रमण के अनुमान की तुलना में अधिक व्यापक होने की संभावना है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 11, 2020, 12:56 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button