छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री जिला अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र व डायलिसिस मशीन का उद्घाटन करेंगे Chief Minister will inaugurate the oxygen plant and dialysis machine set up in the district hospital premises.

मुख्यमंत्री जिला अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र व डायलिसिस मशीन का उद्घाटन करेंगे

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 01अक्टूबर 2021 :- जिला अस्पताल परिसर में कोविड महामारी के साथ-साथ अन्य बीमारियों के प्रबंधन व आपातकालीन

स्थिति से निपटने के उद्देश्य से 500 LPM क्षमता का ऑक्सीजन सयंत्र स्थापित किया गया हैं। इस संयंत्र के द्वारा 500 लीटर प्रति मिनट की दर से 95% शुध्द ऑक्सीजन का सीधे वार्ड में आपुर्ति किया जा सकता है वैक्युम प्रेशर सीव एड्सॉरवंशन (VPSA) पंप एक अत्याधुनिक ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन है जो हवा में मौजूद अवांछित गैसों को छान कर शुध्द ऑक्सीजन बनाता है। गैसो को छानने के लिए विशेष प्रकार के लिथियम जीयोलाईट सीव ट्युब का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही 3000 लीटर तक भंडारण क्षमता का टैंक भी इस संयंत्र में स्थापित किया गया है, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित न हो। संयंत्र के सुचारू संचालन व ऑक्सीजन संयंत्र में विद्युत अवरोध की स्थिति में प्रबंधन के लिए ध्वनिरहित बिजली जेनरेटर भी लगाया गया है। इस संयंत्र के स्थापित होने से गंभीर बीमारीयों व आपात्कालीन स्थितियों के लिये निर्बाध ऑक्सीजन की
आपूर्ति मरीजों को की जा सकेगी। लायन्स क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा प्रदायित डायलिसिस मशीन का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जायेगा।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

 

सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586

वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018

देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है

👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*

संपर्क 9425569117
7000748813

निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A

Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan

 

 

 

Related Articles

Back to top button