Uncategorized

*सेवा सहकारी समिति मर्यादित पतोरा पं. क्रमांक 388 में धान खरीदी का शुभारंभ हुआ*

बेमेतरा:- जिला विकासखण्ड बेरला ब्लॉक के ग्राम पतोरा के सेवा सहकारी समिति मर्यादित पतोरा पं क्र 388 में सम्मानिय व्यक्तियों के करकमलों से धान खरीदी का शुभारंभ किया गया है। जिसमें अंजनी सिंह, युवराज साहू पतोरा, दिलीप साहू रेवे, रघुनंदन गायकवाड, मोहित साहू सरपंच पतोरा, संतोष साहू, भूखन साहू पतोरा, ओमप्रकाश निषाद, जगराखन निषाद, कमलेश निषाद मंगलोर एवं बहुत किसान धान खरीदी केंद्र पतोरा में उपस्थित रहकर शुभारंभ किया गया।

Related Articles

Back to top button