छत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य/ शिक्षा

बोड़ला नगर में हिंदी मीडियम स्कूल जल्द प्रारम्भ करने सावित्री साहू ने BEO को किया निर्देशत

बोड़ला:- मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जी सभी लोगो से भेंट, चर्चा, विचार विमर्श एवं जन सवांद किये जिसमे जन संवाद के समय बोड़ला नगर में बोड़ला के गरीब एवं आमजन के बच्चे भी होदी मीडियम स्कूल में पढ़ रहे है उनको परेशानी न हो इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश किया कि हिंदी मीडियम स्कूल प्रारम्भ रहेगा जिससे बोड़ला नगर के लोग चिंतिंत है कि कही पहले से संचालित हो रहे हिंदी मीडियम के स्कूल जिसमे 1300 बच्चे अध्यनरत है उनको चिंता करने की जरूरत नही है जिसको नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू जी ने पहले से संचालित हिंदी मीडियम स्कूल बंद न हो बोड़ला के 1300 बच्चे बेघर न हो जाय सोचकर बोड़ला ब्लाक के BEO से बातचीत कर BEO को तत्काल निर्देशित किया कि हिंदी मीडियम स्कूल के लिए तत्काल कोई भवन की व्यवस्था कर प्रारम्भ किया जाय।

Related Articles

Back to top button