खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनिया

कवर्धा। घटिया क्वालिटी के मटेरियल उपयोग कर सड़क बनाने वाले ठेकेदार की ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कवर्धा, बोड़ला। :-घटिया सड़क निर्माण करने को लेकर सरपंच सहित ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ कलेक्टर से कि शिकायत ।बता दे कि कवर्धा जिले का रानी दहरा जलप्रपात पूरे जिले सहित छत्तीसगढ़ में विख्यात है जिसके जाने का रास्ता ग्राम पंचायत बैरख से होकर जाता है जो कि रानी दहरा जलप्रपात बैरख ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम में ही आता है इसी के चलते नेशनल हाइवे से रानी दहरा जलप्रपात तक जाने के लिए प्रशासन की ओर से 06 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 3 करोड़ 26 लाख रुपया स्वीकृत किया गया है लेकिन ठेकेदार पैसा बचाने के चक्कर मे घटिया स्तर का मटेरियल उपयोग कर रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है ग्रामीणों ने ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाया है कि ठेकेदार घटिया स्तर की गिट्टी सड़क बनाने के लिए उपयोग कर रहा है साथ ही मिट्टी युक्त गिट्टी का उपयोग कर रहा है जिससे सड़क बनने के कुछ साल बाद ही फिर से उखड़ने लगेगा इसी घटिया स्तर के सड़क निर्माण को उच्च स्तरीय निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों व सरपंच ने कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौपा है । गांव वालो ने कलेक्टर से मांग की है कि उनके गांव की सड़क उच्च स्तरीय अच्छी क्वालिटी के मटेरियल से बनाया जाए जिससे सड़क लंबे सालों तक चलता रहे।

Related Articles

Back to top button