देश दुनिया

भारी बारिस के बीच एकल अभियान एकल फ्यूचर धनबाद के युवा असहाय बस्तियों में पहुँचा रहे राहत सामग्री, सूषनीलेवा शबरी बस्ती में मनाया गया जन्मोत्सव Single campaign amidst heavy rain Single Future Dhanbad’s youth are delivering relief material to the helpless settlements, Sushnileva celebrated the birth anniversary in Shabri Basti

भारी बारिस के बीच एकल अभियान एकल फ्यूचर धनबाद के युवा असहाय बस्तियों में पहुँचा रहे राहत सामग्री, सूषनीलेवा शबरी बस्ती में मनाया गया जन्मोत्सव ।

धनबाद में बिगत दिनो के बारिस के वजह से जलमगन हुए धनबाद में ऐसे बस्ती भी है जहाँ एक समय का भोजन भी नही बन पा रहा है । बगुला बस्ती स्थित ऐसे ही असहाय लोगों के बस्ती की खबर  श्री राजकुमार मंडल के द्वारा एकल अभियान के युवा विभाग एकल फ्यूचर के युवाओं को कल रात्रि में पता चला । सूचना प्राप्त होते एकल फ्यूचर के युवा सक्रिय हो गए और अपने अपने स्तर से राहत सामग्री पहुँचाने हेतु प्रयास प्रारम्भ कर दी ।
आज सुबह सब्ज़ी डाल करके खिचड़ी बनवाने एवं केला की वेवस्था की और पहुँच गए बगुला बस्ती स्थित शबरी बस्ती जहाँ पहुँचने के लिए सड़क भी नही है और एक छोटा सा नहर भी ख़ाली पैर पार करना पड़ता है । बगुला बस्ती स्थित ऐसे दो अलग अलग शबरी बस्तियों में घर घर खिचड़ी एवं केला का वितरण किया गया ।
मौक़े पर एकल अभियान के संभाग अध्यक्ष श्री रविंद्र ओझा, पत्रकार श्री राजकुमार मंडल, श्री तुषार कश्यप, श्री अनीश सिंह, श्री अंकित पांडेय एवं श्री आयुष तिवारी उपस्थित थे ।
इस राहत कार्य के अभियान को सफल बनाए हेतु श्री अभिषेक शर्मा, श्री रोहित बजाज, श्री मनीष ठक्कर,श्री शैलेश गुटगुटिया, श्री अजय कुमार, श्री कमल किशोर , श्री आदित्य तिवारी, श्री दीपक कुमार, श्री पल्लव प्रसाद, श्री विश्वजीत सिंह, सूश्री सेवाश्री रॉय, श्री मनीष अत्री, श्री अभय सिंह, श्री दिलीप कुमार, इत्यादि का अहम सहयोग रहा ।
ऐसे ही एकल फ्यूचर धनबाद महानगर के अध्यक्ष श्री रोहित भारती जी के नेतृत्व में बरवडा स्थित सूषनीलेवा शबरी बस्ती में एकल फ्यूचर के सदस्य श्री आदित्य सिंह की बहन सूश्री अस्मिता सिंह राठौर के द्वरा पूरे परिवार के संग अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर भारत माता गीतों के साथ सुभारम्भ किया गया और बच्चो के बीच अपनी खुशियां मनाई ओर बच्चो के बीच पठन पाठन की सामग्री भी बांटी गईं और बच्चो के बीच कविताओं का भी एक प्रतियोगिता की गई जिसमें सभी बच्चे को कॉपी पेंसिल आदि दिया गया।इस अवसर पर बहन अस्मिता के पूरे परिवार संग एकल अभियान एकल फ्यूचर के बहन खुशी, रोहित जी एवम अन्य लोग उपस्थित थे।

आपसे विनम्र आग्रह है की इस लोक जागरण खबर को अपने प्रसिद्ध पत्रिका में स्थान देने की कृपा करे

Related Articles

Back to top button