गांधी जयंती पर शनिवार को होगी जनजागरूकता साइकिल रैली Public awareness cycle rally will be held on Saturday on Gandhi Jayanti

गांधी जयंती पर शनिवार को होगी जनजागरूकता साइकिल रैली
गांधी जंयती पर साइकिल रैली कर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे शौर्य युवा
उतई/दुर्ग:- नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन आदर्श ग्राम कोड़िया के नेतृत्व में गांधी जयंती, आजादी का अमृत महोत्सव व स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को सुबह 7 बजे से जनजागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।
इस दौरान साइकिल रैली कोड़िया से शुरू होकर कोकड़ी, पाउवारा, बोरिडीह, बोरिगारका, करगाडीह, पुरई, खम्हरिया, हनोदा होते हुए पुनः कोड़िया में समाप्त होगी।
रैली के शुरुआत में गांधी स्वरूप एवं भारत माता की झांकी, डीजे, बाइक पायलेटिंग, ध्वज वाहक एवं पीछे अलग अलग गांव के लगभग 150 साइकिल सवार स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, फ़िटनेस एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संदेश देते हुए प्रत्येक गांव में नुक्कड़ सभा को भी सम्बोधित करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छग के गृहमंत्री जी के सुपुत्र हर्ष साहू जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत दुर्ग के कृषि सभापति राकेश हिरवानी, नेयुके दुर्ग के जिला अधिकारी नितिन शर्मा, कृषक कल्याण परिषद छग शासन के सदस्य जे पी दीपक, कांग्रेस नेता भरत चंद्राकर, सभी ग्राम के सरपंच एवं प्रतिनिधि रैली में शामिल रहेंगे।