सत्यापित कृषकों का शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करें – कलेक्टर, कार्य में लापरवाही पर वेतन वृद्धि रोकने की हिदायत, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की समीक्षा,
जांजगीर-चांपा, – कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सत्यापित किसानों के पंजीयन कार्य में कोताही बरतने पर गंभीर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सत्यापित का शत-प्रतिशत पंजीयन सहकारी समिति में कराने के निर्देश दिए हैं। निर्देश का पालन नहीं होने पर उन्होंने वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी दी है।
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज कलेक्टर जांजगीर के सभाकक्ष में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमति लीना कोसम, सहायक संचालक कृषि जांजगीर श आर. एन. गांगे, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जांजगीर श्री नारद कुमार भारद्वाज, अनुविभागीय कृषि अधिकारी सक्ती श्री एम. के. मरकाम, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ललित कुमार राठौर तथा समस्त विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया है विकासखण्डवार 7052 सत्यापित कृषकों के विरूद्ध समितियों द्वारा मात्र 772 किसानों का पंजीयन किया गया है। जो कि लक्ष्य का केवल 10 प्रतिशत है। लक्ष्य के विरुद्ध पंजीयन की अल्प प्रगति पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई कलेक्टर ने सात दिवस के भीतर सत्यापित कृषकों का शत प्रतिशत पंजीयन समिति में कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी को भी समिति स्तर पर शत प्रतिशत पंजीयन करने हेतु समिति को निर्देशित करने के कहा गया है। उन्होंने उद्यान विभाग के उपस्थित उद्यान विस्तार अधिकारी श्री रैयदास को उद्यानिकी फसल लेने वाले कृषकों को अधिक से अधिक पंजीयन कराने हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को कृषकों का आवेदन सत्यापन एवं समिति स्तर में पंजीयन कराने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने शत- प्रतिशत पंजीयन नहीं होने की स्थिति सबसे कम प्रगति वाले दो विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी का दो वेतन वृद्धि रोके जाने की चेतावनी दी।