निगम टीम पहुँचने से पहले ही इंदिरा मार्केट के दुकानदार स्वयं सामान को कर रहे हैँ अंदर दुकान के बाहर सामान रखकर बेचने वालों पर निगम ने की कार्रवाई
दुर्ग। नगर पालिक निगम शहर के मुख्य मार्केट इंदिरा मार्केट को व्यवस्थितकरण के तहत को लेकर सप्ताह पहले दुकानदारो को समझाइश दिया गया था फिर भी नही माने,निगम अमला द्वारा समझाइश के बाद नही चेते दुकानदार आज निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देशनुसार पर त्योहारी सीजन देखते हुए व्यपारी गंभीरता से नही ले रहें है। सड़को पर आवाजाही ज्यादा, ऐसे में यदि व्यपारी दुकान के बाहर निकलकर रखें जायेंगे नागरिको को आवाजाही में परेशानियों का समाना न करना पड़े इसको देखते हुए महाअभियान शुरू किया गया है। इसके तहत आज प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा के नेतृत्व में टीम के ईश्वर वर्मा, भुवंदास साहू,शशिकांत यादव,राजू सागर,राजू सूर्या,मन्नी मँहरे,राधेश्याम समेत अन्य मौजूदगी में हटरी बाजार के आलावा मोती कम्प्लेक्स के दुकान पर की गई कार्रवाही राजू रेडीमेट,राठौर कंगना सेंटर,जय भवानी कपड़ा दुकान,हजारीमल किराना स्टोर्स,सागर कपड़ा दुकान,मखीजा फर्नीचर,मेवा दुकान,नावेल्टी कपड़ा दुकान,खुशीमल किंगरानी प्लास्टिक,नूतन श्रृंगार,गंगा सागर फल दुकान,गणेश्वर फल सेंटर,रामकुमार फल सेंटर,गोपाल फल सेंटर उमाकांत दुकान के अलावा लालू फल ठेला समेत 16 दुकानदारो से दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसायी करने पर व्यपारियो से 500-300-200 और 100 रुपए अर्थदण्ड लिया गया। 16 दुकानदारो से 5900 रूपये का अर्थ दण्ड निगम की टीम ने वसूल की।