Uncategorized

*साजा के न्यायायिक परिसर से केस डायरी लेकर भागी महिला सरपँच पर मामला हुआ दर्ज*

*बेमेतरा:-* ज़िला के ब्लॉक मुख्यालय साजा स्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के न्यायालय से मामले में खिलाफ फैसला आने पर केस डायरी (निजी प्रकरण सम्बन्धी दस्तावेज) लेकर भागी साजा जनपद की महिला सरपँच-नीरा बाई एवं उनकी सहयोगी उत्तरा बाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला को पंजीबद्ध कर लिया है। जिसमे साजा थाना से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं पर धारा 186 व 353 अपराध दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि एसडीएम कार्यालय में विगत दिनों ग्राम पंचायत कंदई के सरपंच के पूर्व परिवारिक मामले में चल रहे केस में मामला खिलाफ में आने पर महिला सरपंच नीरा बाई व उतरा बाई उग्र होकर एसडीएम ऑफिस के न्यायिक परिसर से केस से बलपूर्वक जुड़ी डायरी व दस्तावेज लेकर भाफ गयी थी। साथ ही कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार एवं गालीगलौज भी की गई थी। जिसमे साजा एसडीएम कार्यालय के शासकीय कर्मचारी हरि कश्यप की रिपोर्ट पर मामला दर्ज की गई है।इस सम्बंध में थाना साजा प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज ने बताया कि मामला काफी गम्भीर है,चूंकि उक्त महिला सरपंच अपनी साथी के साथ सरकारी ऑफिस से बलपूर्वक दस्तावेज व डायरी को कार्यालय से बाहर लेकर चली गयी थी। तो इस सम्बंध में दोनों को थाना क्षेत्र के चिखला गाँव के पास पकड़कर देर रात तक उनके खिलाफ धारा 186 एवं 353 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button