Uncategorized

भारत बंद को सर्व आदिवासी समाज ने दिया समर्थन, छोटेबेठिया में जुटे आदिवासी किसान

कांकेर। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि क़ानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के 40 से ज़्यादा किसान संगठनों ने सोमवार को भारत बंद बुलाया। सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक बंद चले भारत बंद का असर मिला-जुला रहा। इधर, पखांजूर इलाके में भी सर्व आदिवासी समाज ने भारत बंद का समर्थन किया। इस बंद को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में अंदरूनी इलाकों से आदिवासियों को बुलाया गया था। जिसमें कई किसानों और सामाजिक कार्यकर्ता ने शिरकत की।

 

छोटेबेठिया में करीब 50 गांवों से सर्व आदिवासी समाज के समर्थन में लोग एकजुट हुए। जिसमें प्रमुख रूप से मैनी कचलामी, गुज्जु पड्डा, मिरगु उइके, मोड़ा पड्डा, सोनसाय तिग्गा, रामू कचलामी, सोनू नुरूटी, पोया सुमित्रा, मुच्का जुर्री शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button