छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कादम्बरी नगर जिम का महापौर ने किया लोकार्पण
सामग्री के लिए मिलेगा 4 लाख रुपये देने की घोषणा
दुर्र्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग के कादम्बरी नगर में स्थित संजीवनी फिटनेस में देवनारायण चंद्राकर ने अपनी पार्षद निधि के एक लाख रुपये से एक्सरसाइज हेतु युवाओं को सामान का वितरण किये। महापौर श्रीमतीचंद्रिका चंद्राकर ने जिम में वेट लिफटिंग वेट, ढम्मस सामानों को युवाओं को सौंप कर लोकार्पण की । इस अवसर पर उन्होंने कहा शरीर को हष्ठ-पुष्ठ रखने व्यायाम की अति आवश्यक होती है यहॉ और अन्य एक्सरसाइज सामाग्री की आवश्यकता है । उन्होंने कादम्बरी नगर के इस जिम में अपनी निधि से 4 लाख रुपये देने की घोषणा की। संरक्षक के रुप में देवनारायण चंद्राकर, संचालक मनोज चुद्राकर, जिम ट्रेनर अनिल कुमार, राजाराम,भगवत, नितेश, पुष्पराज, मुकेश चंद्राकर, ठाकुर जी, जिम के अन्य सदस्य अधिक संख्या में उपस्थित थे।