कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ है-अरूण वोरा मध्य ब्लॉक कांग्रेस के बूथ स्तरीय कार्यशाला में कहा शहर विधायक ने:Workers are the backbone of the party – Arun Vora In the booth level workshop of Middle Block Congress, the city MLA said
दुर्ग। रविवार को सिविल लाईन दुर्ग में मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष अलताफ अहमद द्वारा बूथ स्तरीय कार्यशाला लगाकर कर दिशा निर्देश दिए गए। कार्यशाला में दुर्ग शहर के विधायक अरूण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी दूर्ग शहर के अध्यक्ष गया पटेल एवं नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने बूथ प्रभारियों को बूथ स्तर कार्यशाला में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले 12 वार्डो में 39 बूथों में बूथ प्रभारी गठन करने हेतु 12 वार्ड प्रभारी की नियुक्ति कर उन्हें दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा जी व्दारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान शहर विधायक अरूण वोरा ने बूथ स्तर के कार्यो की सराहना की एवं कहा कि आगामी चुनावों को विजय दिलवाने में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रहेगी। पार्टी के कार्यकर्ता ही रीढ की हड्डी हैं, जो बूथ स्तर पर जाकर पार्टी के लिये समर्थन जुटाते है। आज कार्यकर्ताओं की मेहनत और हौसले से ही हम सरकार में हैं। अब पार्टी कार्यकर्ता फिर से कमर कस लें।
हम बूथ,सेक्टर और जोन लेबल पर संगठन का विस्तार कर कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के सभी योजनाओं को जन जन तक पहॅुचाये। तथा अब हमें बूथ-सेक्टर और जोन में जाकरकांग्रेस को मजबूत करना है। कार्यशाला को जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष गया पटेल जी वनगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर श्रीधीरज बाकलीवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष अलताफ अहमद व आभार व्यक्त जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव ने किया ।
कार्यशाला में विशेष रूप से शहर उपाध्यक्ष परमजीत सिंह भुई, ब्लाक प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राजपूत, संजय गर्ग, महामंत्री हेमंत तिवारी, राजकुमार वर्मा, शकुन ढीमर, जगमोहन ढीमर, देव सिन्हा, प्रकाश शिवणकर, मीना मानिकपुरी, पप्पू श्रीवास्तव, पार्वती शेण्डे, समय लाल साहू,प्रकाश मेहरा, हितेश सेन, चन्द्रप्रकश जैन, अकरम सौदागर, नवाब एजाज चौहान, विकास यादव, नरेन्द्र पटेल, थानेश्वर साहू,उमेश तिवारी कांग्रेसजन उपस्थित थे।