छत्तीसगढ़
गलत जानकारी देने से,सचिव ,रोजगार सहायक पर निलम्बन की कार्यवाही Suspension proceedings on Secretary, Employment Assistant for giving wrong information
कबीरधाम जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रहे हैं, जहां वन अधिकार के तहत गलत जानकारी देकर पट्टा प्राप्त करने वाले शिक्षक रोजगार सहायक ,सचिव पर गाज गिरी है।
दरअसल, शिक्षक, रोजगार सहायक, सचिव के खिलाफ 44 बैगा परिवार ने शपथ पत्र सहित हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इनके ऊपर आरोप है कि वन अधिकार के तहत गलत जानकारी देकर पट्टा प्राप्त किया गया है।
इस मामले में कार्यवाही करते हुए सचिव दमगड़ को निलंबित कर दिया गया है। वही, रोजगार सहायक मोहन भट्ट अमनिया को बर्खास्त की कार्यवाही की गया है।
विदित हो कि इन लोगों ने अलग पंचायत होकर दूसरे पंचायत में पट्टा गलत तरीके से प्राप्त किया हैं। वही जनप्रतिनिधि रसूखदार भी इसमें शामिल है, जिस पर कार्यवाही की तलवार लटक रही है।