शिक्षार्थी आकलन महा परीक्षा 30 सितंबर गुरुवार को

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जांजगीर द्वारा 30 सितंबर 2021 को पढ़ना लिखना अभियान के तहत प्रौढ़ शिक्षार्थियों के आकलन के लिए होने वाले महा परीक्षा अभियान की तैयारी के संबंध में जिले के विकासखंड अकलतरा ,जैजैपुर ,नवागढ़ ,सक्ति के विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,विकासखंड परियोजना अधिकारी , मास्टर ट्रेनर ,सहायक ग्रेड 3 का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट जांजगीर सभागार में उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।जिला परियोजना अधिकारी संतोष कुमार कश्यप के द्वारा महापरीक्षा में सभी शिक्षार्थियों को सम्मिलित करने के पूर्व परीक्षा केंद्रों की समुचित व्यवस्था वातावरण निर्माण एवं अन्य आवश्यक प्रपत्रों को समय पर भरने के संबंध में जानकारी दी गई ।जिला रिसोर्स पर्सन भुनेश्वर जायसवाल एवं सुश्री उमा यादव के द्वारा महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए पीपीटी के माध्यम से केंद्र वार शिक्षार्थियों की सूची भरना ,शिक्षार्थी पर्ची बांटना ,उपस्थिति पत्रक निर्माण ,अंकतालिका पंजीयन फार्म तथा परीक्षाफल को पोर्टल में अपलोड करने के संबंध में विस्तार से बताया गया ।डाइट प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत ने महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को एकजुट कार्य करने की अपील की गई।बैठक में पुष्पेंद्र कश्यप, नीरज साहू ,सुनील पटेल ,शिव शंकर यादव ,विश्व कांत यादव ,सनत मिरी ,अविनाश पटेल ,कुमारी प्रतिभा रत्नाकर, गणेशी बाई यादव उपस्थित रहे।