आज बधिर कल्याण संघ के वर्षगांठ और अन्तर्राष्ट्रीय सप्ताह समारोह: Today Celebrations of the Association for the Deaf Welfare and International Week

भिलाई। भिलाई दुर्ग बधिर कल्याण संघ की 11 वीं वर्षगांठ एवं बधिर के अन्तर्राष्ट्रीय सप्ताह समारोह का आयोजन किया जाएगा। 26 सितम्बर को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव होंगे।
संघ के अध्यक्ष मुस्तफा खान ने बताया कि भिलाई-दुर्ग बधिर कल्याण संघ गुरुवार को विधायक देवेंद्र यादव से उनके कार्यलय में मुलाकात कर अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ आज आमंत्रण पत्र दिया। संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विधायक देवेंद्र यादव सब को 11वी वर्षगांठ की बधाई और शुभकामनाएं दी।
विधायक देवेंद्र यादव ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे कार्यक्रम में जरूर आएंगे और संघ के साथ बधिरों के हित और विकास के हर संभव मदद करेंगे। वे हमेशा उनके साथ है और आगे भी जितना अच्छा कर सकते है पूरी ईमानदारी और निष्ठा से उनके साथ जुड़कर काम करेंगे। बधिरों का भिलाई-दुर्ग बधिर कल्याण संघ बधिर समुदाय की विभिन्न समस्याओं से निपटने एवं उपलब्ध अवसरों के लिए बेहतर काम करता है। संघ के माध्यम से बधिरों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे, संगठित, खुशहाल जीवन जीने के लिए सशक्त बनाता है। संघ अपने 11 वर्षगांठ के अवसर पर विशेष वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। जिसके मुख्य अतिथि भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव होंगे। कार्यक्रम का आयोजन होटल अमित इंटरनेशनल ब्लॉक सी में किया जाएगा।