छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी जी का पंडरिया विधानसभा में दौरा

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी जी का पंडरिया विधानसभा में दौरा

कुंडा

 

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत सिंगपुर के आश्रित ग्राम मुन्न गा डीह में कामठी के सेक्टर प्रभारी श्री संतराम धुर्वे जी के माता जी के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित एवं परिजनों से भेंट किए पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी के पहुंचने पर आदिवासी क्षेत्र के लोगों एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने कुई कुकदुर दूर को तहसील बनाए जाने पर पर धन्यवाद दिया और साथ ही खुशी जताते हुए उनका भव्य स्वागत किया उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गौतम शर्मा पर सू साधु राम महादेव सोनी रमेश मरावी रमेश राठौर रामदयाल पोर्ते लखन सिंह जीवन राठौर परस पड़वार मनीराम राकेश सुखराम बघेल हरीश रमेश मरकाम संतोष विनोद चतुर गणेश टेकाम अनिल गणेश घनश्याम चंद्राकर पिंकू जैन खोवाराम मोचन चंद्रवंशी चंद्रभान टंडन अमन दिनेश कोसरिया शिव गुप्ता रूपेश मनीष सरपंच चारभाठा सीटू सलूजा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत के सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहेंगे उक्त जानकारी निजी सहायक अमित मानिकपुरी ने दिया

Related Articles

Back to top button