छत्तीसगढ़

बिना परीक्षा हुए परिणाम घोषित-ABVP ने SDM में किया विरोध प्रदर्शन

बिना परीक्षा हुए परिणाम घोषित-ABVP ने SDM में किया विरोध प्रदर्शन

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/जब जब छात्रों के ऊपर अन्याय व अत्याचार की बात आती है चाहे वह छात्र हित, सामाजिक हित या राष्ट्र हित की बात हो तब तक लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सक्रिय रूप संगठनात्मक रचनात्मक व समय-समय पर आंदोलन आत्मक रूप से अपनी बात रखते आई है इसी बीच

 

 


शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र नवागढ़ जो कि क्षेत्र का एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है जिसके अंतर्गत कोपा ब्रांच में सत्र 2019 – 20 में पढने वाले 46 विद्यार्थियों का 3 बार हॉल टिकट जारी हो जाने के पश्चात परीक्षा स्थगित हो जाती थी साथ में केवल 1 विद्यार्थी का पेपर हुआ एवं बाकी विद्यार्थियों में से 19 विद्यार्थियों को बिना पेपर के ही अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया एवं 26 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नही हुआ है । ज्ञात हो अभाविप इस समस्या के समाधान हेतु पूर्व में भी प्राचार्य महोदय, जिलाधीश महोदय को ज्ञापन दिया गया था परंतु उक्त संबंध में अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम प्राप्त नही हुआ है । इस प्रकार 2 वर्षो से परीक्षा परिणाम प्राप्त नही होने के कारण एवं बिना परीक्षा के ही विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर देना विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ है उक्त समस्त विषयो को ध्यान में रखते हुए ABVP नवागढ़ ने SDM कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर आईटीआई के विद्यार्थियों के लिए जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम मांग किये जिसमे अभाविप दुर्ग विभाग के विभाग संयोजक श्री मनोज वैष्णव ने कहा कि समस्त प्रभावित विद्यार्थियों का तुरंत परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित करें । अभाविप जिला बेमेतरा के संयोजक दुर्गेश वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ इस प्रकार से अन्याय के कारण विद्यार्थी आने वाले समय में रोजगार के अवसर से अछूते रहेंगे जो अनुचित है नवागढ़ के नगर मंत्री प्रशांत रजक जी ने बताया कि बिना परीक्षा लिए विद्यार्थियों का परिणाम घोषित करना ITI के साथ पूरे शैक्षणिक विभाग की अव्यवस्था को दर्शाती है
सभी विषयों को लेकर के आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नवागढ़ के कार्यकर्ताओं ने आईटीआई के विद्यार्थियों के साथ मिलकर अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ जिला बेमेतरा को विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा व मांग किये की विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित हो!
जिसमे प्रमुख रूप से नगर सह मंत्री झामसिंग,हेमचंद साहू,योगेश साहू,टेकचंद बंजारे,चमन रजक ,मुस्कान कोठारी,पुण्यांश श्रीवास्तव,ओमेश्वरी साहू,युवराज साहू,भागीरथी साहू , कुलदीप साहू,अजय साहू,त्रिलोकी पाठक,रविकुमार यादव,पिंटू साहू,दुर्गा साहू बबिता ध्रुव,प्रवीण वर्मा,तिजराम साहु एवं आईटीआई के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button