*प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम मरदेही सीसी रोड निर्माण से गलियों मे अब नही होता कीचड़*
बेमेतरा:- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित अनुसुचित जाति बाहुल्य गांव मरदेही मे सीसी रोड निर्माण से लोगो को सहुलियत हुई है। बेमेतरा जिला के विकासखण्ड-नवागढ़ से 15 कि.मी. की दूरी पर स्थित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम मरदेही है। इस गांव की कुल जनसंख्या 492 है। जिसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 318 है, जो कि कुल जनसंख्या का 64.63 प्रतिशत है। ग्राम मरदेही को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत सत्र 2016-17 में शामिल किया गया है। इस गांव में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत अनेक विकास कार्य किये गये है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में ग्राम मरदेही को सम्मिलित करने के उपरांत गांव में विभिन्न विकास कार्य होने के फलस्वरूप अनेक परिवर्तन हुआ है-स्वच्छ पेयजल हैण्डपंप/पावरपंप के सहायता से उपलब्ध हो रहा है। इस गांव के सभी गलियों में सी.सी. रोड की सुविधा है, जिससे यहां के लोगो को अवागमन में बहुत सुविधा हुआ है तथा यहां के गलियों का वातावरण भी बहुत सुन्दर दिखाई देता है। इस गांव में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया गया है, जो कि बच्चों के मन को बहुत आकर्षित करता है। साथ ही यहां बच्चों के खेलने के लिए योजना अंतर्गत प्ले कीट जैसे -टू वे ब्लेकबोर्ड 1 नग, राकर सिंगल यीटर 1 नग, प्लास्टिक चेयर 11 नग, झूला (सी सा) 1 नग, स्वींग झूला 1 नग, प्लास्टिक टेबल 3 नग, प्रिंटिंग मेट 1 नग दिये गये तथा मेनु के आधार पर पकवान भी दिया जाता हैं। इस गांव के सभी घरों में शौचालय निर्माण कार्य कराया गया है तथा यहां का कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नही जाता है।