*नवनिर्मित तालाब बनवाने एवम विकास कार्य हेतु मंत्री अनिला भेड़िया को हार्दिक शुभकामनाएं – पंकज जैन*
*सड़क की सुंदरता बनाए रखने एवम पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसे दृश्य दिखाने वाली कांग्रेस सरकार का नवा छत्तीसगढ़ ऐसा है – कामता प्रसाद भंडारी*
आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने प्रेस वार्ता द्वारा बताया की,अनिला भेड़िया जी के विधानसभा डौंडीलोहारा के वनांचल ग्राम अरजपुरी में सड़क के बीचों बीच नवनिर्मित तालाब से ग्राम के सड़क पर बहुत ही अदभुत एवम सुंदर दृश्य दिखाई दे रहा,जिस पर आने जाने वाले लोगो को बहुत ही आनंद की अनुभूति हो रही है।
आने जाने वाले इस सड़क पर गिर का तालाब में डुबकी लगाते हुए जा रहे है,तो कुछ लोग अपने हाथ पैर को इस तलब में डूबो कर अपनी कपड़ो पर एक बहुत ही सुंदर पेंटिंग बना रहे है।
विद्यार्थियों को स्कूल जाते समय अपने प्रदेश में होने वाले विकास कार्यों की अनुभूति इस दृश्य को देख कर लगाई जा रही है,की ऐसे सुंदर दृश्य हेतु ही कांग्रेस सरकार विकास कार्य पूरे प्रदेश में कर रही है,ऐसे विकास कार्यों से ही हमारी शिक्षा व्यवस्था की स्थिति चरमराई हुई है,इसकी तुलना कर विद्यार्थियों को सिख मिल रही है,की अच्छी सरकार का सत्ता में होना एवम कर्मठ व्यक्ति का विधायिका में होना क्यों आवश्यक है।
पंकज जैन जी ने इस अदभुत नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने वाले कांग्रेस की विधायिका एवम मंत्री अनिला भेड़िया जी को नवनिर्मित तालाब जो सड़क के बीचों बीच बनाया गया उसके लिए शुभकामनाए दी एवम आग्रह किया की इस दृश्य को देखने वो खुद भी आए एवम सभी प्रशासनिक व्यक्तियों को भी लेकर आए जिससे इस अदभुत सड़क को देख कर इस पर और क्या बेहतर विकास किया जा सकता है,जनता को जिससे परेशानियों को सामना और करना पड़े इस पर अच्छा निर्णय ले कर और अच्छे रूप में अवलोकन किया जा सके।
आम आदमी पार्टी बालोद जिला सचिव कामता प्रसाद जी ने कहा की सड़क की सुंदरता बनाए रखने एवम पूरे प्रदेश में ऐसे दृश्य दिखाने वाले कांग्रेस सरकार का नवा छत्तीसगढ़ कैसा है अगर वह देखना चाहे तो जब वो यह तक आए तो सड़क के निर्माण कार्य को देख कर इसका अवलोकन कर सकते है।
ऐसे ही कार्यों के प्रतीक है कांग्रेस सरकार जिसे आज पूरा छत्तीसगढ़ देख रहा है।