छत्तीसगढ़
व्यापारी एकता मंच पिथौरा के व्यापारियों ने पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी
पिथौरा – व्यापारी एकता मंच पिथौरा के व्यापारियों ने पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती ऋतू हेमनानी से भेंट कर लैलूंगा के दोहरे हत्याकांड के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गयी। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के नाम ज्ञापन मे कहा गया है कि विचलित कर देने वाली इस ह्रदय विदारक घटना से व्यापारी वर्ग अवसाद व दहशत के माहौल में है। पिथौरा का व्यापारी वर्ग इस घटना की कड़े शब्दों मे निंदा करता है व आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सजा देने की मांग करता है।
ज्ञापन देने वालों मे व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा व रितेश महंती तथा सह सचिव दिनेश गोयल उपस्थित थे।