छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सी.एम.ए. फॉउण्डेशन की परीक्षा मे डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के 95 प्रतिशत छात्रों ने पाई सफलता

भिलाई। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सी.एम.ए. की परीक्षा मे बेहतरीन परिणाम देते हुए संस्था के 95 प्रतिषत छात्रो ने शानदार सफलता अर्जित की है। सफल होने वाले छात्रो मे प्रमुख रूप गौरव कुमार साहू, दीपक जैन, रेहान रहमान, प्रेमशीला रजवाडे, कशिश गंगवानी, मानसी पाटिल, शिबांश कुम्भकार, सिद्वी साहू, श्रद्धा श्याम, प्रिया दरशानी, अंजली बरमासे, वंश गोदवानी, अंशिका बरमासे, अंशिका सिंह, मनमीत कोहली, अवि चंद्रमुखी, जे.एस. अवेदेत कुमार, मानसी साहू, देवेन्द्र चंद्रा, उत्सव कुमार मिश्रा, पल्लवी सिंह, आयुशी साहू, रेनुका साहू, सौम्या राजपूत, अंशु सालुजा, श्रुती परघानिया, रितिका बाघमारे, कृति सिंह, चंचल, अभिजय राठौर, मानसी अग्रवाल, मृदुल एस. पिल्लई, गीतांजली वर्मा, हर्षिता सिन्हा, साक्षी गिदिया, थियोफनी गजपाल, बी.रेनुका, मिनी साहू, आर्यमान चंद्राकार, तिगमांषु, दिपेष कुमार अलेन्द्र, देवेन्द्र कुमार, मोह. हमजा, राकेश कुमार साहू, हर्लीन कौर खोसा शामिल है।
उत्तीर्ण होने वाले छात्रो ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पालक एवं गुरूजनों को दिया साथ ही आगे चर्चा करते हुये छात्रो ने बताया डॉ. संतोष राय इंस्टिट्यूट के शिक्षको द्वारा समय-समय पर मोटिवेशन करना, सप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट, पढ़ाई को बेहतर तरीके से करना, परीक्षा मे पूछे गये प्रशनों को हल करने की स्कील पर जो कार्य किया जाता है वह छात्रो के परीक्षा एवं जीवन मे सफल होने का अवसर बढ़ा देती है।

संस्था के संचालक डॉ. संतोष राय ने बताया कि छात्रो की सफलता बहुत ही गौरवान्वित महसूस कराती है। संस्था पीछले 25 सालो से कॉमर्स के क्षेत्र मे एक अग्रणी संस्था होने के साथ ही संस्था के कई छात्र आज नेशनल एवं मल्टीनेआगे कंपनीयो मे कार्यरत है। आज संस्था मे सी.एम.ए. के साथ सी.ए./सी.एस. ग्यारहवी, बाहरवी एवं बी.कॉम की कक्षाओं के छात्रो को स्वंय डॉ. संतोष राय के साथ डॉ. मि_ू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, डॉ. पीयूष जोशी, सी.एम.ए. अदिती गंगवानी प्रशिक्षित करते है। इसके साथ ही संस्था मे पर्सनाल्टी डेवलप्मेंट, पब्लिक स्पीकिंग, जी.डी.पी.आई. की विशेष कक्षाएं भी संचालित होती है।

Related Articles

Back to top button