दामापुर चौकी द्वारा पटुवा विद्यालय में पौधारोपण
।। दामापुर चौकी द्वारा पटुवा विद्यालय में पौधारोपण ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। विकासखंड पंडरिया संकुल केंद्र दामापुर (बाजार) अंतर्गत शास. पूर्व माध्यमिक शाला सह प्राथमिक शाला पटुवा में एक निरीक्षण के दरमियान दामापुर चौकी में पदस्थ ए. एस. आई. विजय राडेकर, आरक्षक 108 ओमप्रकाश धुर्वे, आरक्षक 599 जगेलाल टोंडरे, सैनिक 75 खगेश्वरकांत साहू, सरपंच प्रतिनिधि राजेश्वर चंद्राकर, उपसरपंच अदूराम यादव, पंच टेकराम चंद्राकर, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष हीराराम यादव,शिक्षक मन्नू लाल चंद्रसेन, शिक्षक राधेश्याम चंद्राकर, शिक्षिका श्रीमती सुशीला वर्मा के द्वारा स्कूल प्रांगण में कदम का पौधारोपण कर ट्रीगार्ड लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस कार्य में थाना कुंडा में पदस्थ थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा का मार्गदर्शन रहा। ए. एस.आई. विजय राडेकर उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों को वृक्ष की उपयोगिता एवं पर्यावरण का हम पर सीधे पड़ने वाले प्रभाव के बारे में वृक्ष का महत्व बताकर उसे सहेजने एवं सवारने की बात कही। साथ ही साथ उन्होंने किसी भी प्रकार की शासकीय संपत्ति का देखरेख एवं सुरक्षा करने के लिए भी ग्राम वासियों को निर्देशित कर विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं के भविष्य को लेकर उन्हें हर सुख सुविधा प्रदान करने की बात कही।।