छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से हुआ रज्जू के आय मे इजाफा Rajju’s income increased due to Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से हुआ रज्जू के आय मे इजाफा

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 21 सितम्बर 2021-प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2020-21 मे लागू किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बेमेतरा के महाप्रबंधक ने बताया कि बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम बिरमपुर निवासी रज्जू नायक 12 वीं की पढ़ाई करने के बाद सब्जी बेचने का व्यवसाय करता था। सब्जी व्यवसाय में आय कम होने के कारण उसने फैंसी व जनरल स्टोर शुरू करने का निर्णय लिया। स्वरोजगार शुरू करने के लिए शासन से सहयोग की अपेक्षा में उसने उद्योग विभाग बेमेतरा में संपर्क किया। जहां उनको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद कार्यालय द्वारा रज्जू नायक का प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर आवेदन पूर्ण कराया गया। भारतीय स्टेट बैंक साजा से 80 हजार का ऋण प्राप्त हुआ तथा शासन से 20 हजार रूपये अनुदान प्राप्त हुआ। रज्जू नायक ने कहा कि विभाग द्वारा उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे लॉकडाऊन की विपरीत परिस्थिति में भी मुझे अपना व्यवसाय स्थापित करने में बहुत सहयोग मिला। इस प्रकार मेरा गुजर बसर अच्छे से हो रहा है।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button