एसडीओपी बेमेतरा ने किया थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा का द्वितीय अर्धवार्षिक निरीक्षण..
एसडीओपी बेमेतरा ने किया थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा का द्वितीय अर्धवार्षिक निरीक्षण..
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/आज दिनाक 21.09.2021 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविन्द कुजुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के निर्देशन पर एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा ने थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा का द्वतीय अर्धवार्षिक एवं किट निरीक्षण किया गया। एसडीओपी श्री शर्मा द्वारा किट निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ ही कोरोना काल में बचाव के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानो को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया। तथा थाना की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान थाना सिटी कोतवाली से उप. निरीक्षक ढाल सिंह साहू, उप. निरीक्षक सुरेश कश्यप, सउनि कंवल नेताम, सउनि राजेश ठाकुर, सउनि भगवान दास गंधर्व, सउनि दिनेश चंद शर्मा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, सुरेश लारेन्द्र, खेमुराम वर्मा, महेन्द्र शर्मा, आरक्षक संदीप साहू, जितेन्द्र नेताम, जितेन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र साहू, भोलाराम मेरावी, राजेश भास्कर, रामाधीन ध्रुव, पुरूषोत्तम कुम्भकार, विजय दिवाकर, प्रदीप ठाकुर, महेन्द्र सोनवानी, खोमलाल निषाद, मोहित देवांगन, मुकेश सिंह, एश्वर्य सिन्हा, महिला आरक्षक रीना गायकवाड, सुशीला ध्रुव, प्रियंका शर्मा, प्रीति यादव एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395