Uncategorized
कोंडागांव: चल रहा था अवैध निर्माण पहुँच गई तोड़ू दस्ता की टीम

कोण्डागांव- स्थानीय गांधी चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के संचालक जित्तू गोलछा अवैध तरीके से दुकान को बढ़ाने के लिए सड़क से सटकर निर्माण करवा रहे थे। जिसे सोमवार की दोपहर नगरपालिका व नयाब तहसीलदार तोडूदस्ते के साथ जीतू गोलछा के दुकान में पहुंच अवैध निर्माण को रोका और जेसीबी से तोड़वा दिया। जानकारी के मुताबिक जीतू गोलछा को दो-तीन दफे नोटिस जारी किया गया। बावजूद इसके वह निर्माण करवाने में लगा था। इसकी सूचना लगते ही प्रशासन की टीम पहुंची और इस अवैध निर्माण को तोड़ते हुए दुबारा ऐसा न करने की बात कही हैं। ज्ञात हो कि शहर में पिछले दिनों भी बड़ेकनेरा मार्ग पर एक ऐसे ही अवैध निर्माण को तोडूदस्ते ने हटवाया था।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008