छत्तीसगढ़

*ना राशन कार्ड से नाम काटा जा रहा है ना नाम काटने आवेदन लिया जा रहा है ना बीपीएल से एपीएल करने का कारण बताया जा रहा है

*ना राशन कार्ड से नाम काटा जा रहा है ना नाम काटने आवेदन लिया जा रहा है ना बीपीएल से एपीएल करने का कारण बताया जा रहा है*

*अधिकारी जवाब दिए बगैर मोबाइल बंद कर कार्यालय से भागे*

राशन कार्ड से अपना नाम हटाने आवेदन लेकर आवेदक भटक रहे हैं साथ ही बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड को किसी प्रकार की जांच किए बगैर एपीएल के रूप में ट्रांसफर कर देने के कारण जिले के हजारों व्यक्ति प्रतिदिन जिला खाद्य अधिकारी- जनपद कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं

*विगत वर्षों में बहुत से परिवारों में विघटन या अपने माता-पिता से अलग होने कारण या बहनो का विवाह उपरांत अन्य स्थानों में चले जाने के कारण वह अपना पुराने राशन कार्ड से नाम हटाना चाहते है ताकि नवीन राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सकें ( पुराना राशन कार्ड में नाम होने पर नया राशन कार्ड हेतु आवेदन नही लिया जा रहा है )*

*उक्त विषय को लेकर आज भाजपा के प्रदेश मंत्री जिला पंचायत सभापति श्री विजय शर्मा एवं भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी गांव गांव से आये आवेदकों के साथ खाद्य अधिकारी से मिलकर कारण जानना चाहा तो खाद्य अधिकारी बिना कोई कारण बताए उठकर चले गए और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिए घंटो घंटो इंतजार करने के बाद भी अधिकारी के नहीं आने एवं आवेदन को स्वीकार नहीं करने पर अंततः निराश होकर गांव गांव से आए आवेदकों को वापस अपना घर लौटना पड़ा*

*खाद्य अधिकारी की हिटलर शाही- मनमानी के कारण जिले के हजारों गरीब राशन कार्ड के लिए भटक रहे है*

कैलाश चंद्रवंशी
प्रदेश उपाध्यक्ष
भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button