भतीजी की हत्या कर सो गया, भाभी ने पूछा तो कहा- भेज दिया हूं परलाेक

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर- उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम साल्ही में सोमवार को एक युवक ने अपने चचेरे भाई की चार माह की बेटी की हत्या कर दी। घटना के बारे में शाम को उस समय पता चला जब मृतका भुवंती की मां सोइया बाई ने युवक से पूछताछ की तो युवक ने यह कहा कि तुम्हारी बेटी को परलोक भेज दिया हूं।
उसका शव कमरे में कोने में पड़ा था। आरोपी युवक सज्जन पोर्ते 32 वर्ष आंगन में चारपाई पर सोया था। घटना के बारे में पता चलने पर परिजन व पुलिस पहुंची। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह का पता नहीं चला है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। वह पूजा पाठ में ज्यादा भाग लेता था और अक्सर मृतका के घर में पूरे दिन पड़ा रहता था। बताया गया है कि वह दिन में जब आया था तब बच्ची को गोद में लेकर खिला रहा था। घटना से पूरा परिवार हैरत में है। आरोपी भी गुमसुम है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117




