छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ जिला अध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष ने दुर्घटना में घायल युवक को समय रहते स्कूटी से पहुंचाया अस्पताल टली बड़ी अनहोनी
छुरा गरियाबंद
रिपोर्ट :_भूपेन्द्र गोस्वामी
*छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ जिला अध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष ने दुर्घटना में घायल युवक को समय रहते स्कूटी से पहुंचाया अस्पताल टली बड़ी अनहोनी*
छुरा_ राजस्थान राज्य का भिलवाड़ा जिले का रहने वाला युवक लक्ष्मण कुमार कुमावत और जो कि रोजगार के लिए आईसक्रीम बनाने का काम करने के लिए उड़ीसा राज्य का बरगढ़ जिले का सुहेला में रहता है
आज अपने साथी कन्हैया भील के साथ मोटरसाइकिल से अपने काम से गरियाबंद जा रहा था।
छुरा ब्लाक का ग्राम खरखरा में रोड पर बंदर का अचानक सामने आ जाने से स्लीप होकर मोटरसाइकिल से गिर गये।
जहां उक्त दोनों युवक मौके पर ही पड़े रहे पर राहगीरों ने किसी भी प्रकार का मदद करने की कोशिश नहीं कि।
अपने निजी काम से गरियाबंद जिला मुख्यालय जा रहें
छत्तीसगढ़ श्रमिक मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष लीना दुबे एवं जिला कोषाध्यक्ष स्वाती कोशले ने तत्काल उक्त दोनों युवक का गंभीर हालत को देखकर रूकें
और सबसे पहले एमरजेंसी एम्बुलेंस 108को तुरंत काल किये पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर युवक का गंभीर हालत को देखकर स्वयं अपने स्कूटी वाहन से स्वाती कोशले एवं लीना दुबे ने राहगीर त्रिलोक कुमार धुव्र सिवनी का मदद से उक्त युवक को छुरा अस्पताल समय से ले गये जहां डाक्टरों ने उक्त युवक का प्रारंभिक उपचार के बाद आगे की हालत बताने की बात कही इलाज करने के दौरान उक्त युवक को पूरे शरीर पर बाहरी चोट के निशान हैं।
बड़ी गंभीर बात यह रही कि छुरा से खरखरा घटना स्थल की दूरी महज 3किमो है जहां पहुंचने के लिए एम्बूलैंस ने 40मिनट का समय लगाया पहुंचे तब जब घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया शासन प्रशासन चाहे लाख दावे करे की हम समय पर पहुंच सकते हैं पर यहां पिज्जा बर्गर समय पर पहुंचते हैं लेकिन एमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा कभी समय पर नहीं पहुंच पाते हैं।
आज अगर समय रहते छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ जिला अध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष स्वाती कोशले ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो बड़ी अनहोनी उक्त युवक के साथ घट सकती थी।
युवक के साथी कन्हैया लाल ने नम आंखों से अपने मदद के लिए जिला अध्यक्ष लीना दुबे, जिला कोषाध्यक्ष स्वाती कोशले, त्रिलोक कुमार धुव्र,छबीलाल सोनवानी, संध्या प्रधान को धन्यवाद दिया।