देश दुनिया

पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में हलचल हुई तेज, मंत्री टी एस सिंहदेव हो रहे दिल्ली रवाना After Punjab, there was a stir in Chhattisgarh, Minister TS Singhdev is leaving for Delhi

रायपुर. पंजाब कांग्रेस में उठे सियासी बवंडर (Political Storm) के बाद अब राजस्थान के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) अभी कुछ देर बाद 9 बजे दिल्ली के लिये रवाना होंगे. इसके लिये टी एस सिंहदेव रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. टी एस सिंहदेव के दिल्ली जाने के कार्यक्रम से प्रदेश के राजनीतिक गलियरों में चर्चाओं का सिलसिला भी तेज हो गया है

Related Articles

Back to top button