पत्रकार कल्याण संघ जिला इकाई कोण्डागांव की बैठक में संघ के समर्थन में कई प्रस्ताव पारित
कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के कोण्डागांव जिला इकाई की आवश्यक बैठक शनिवार 18 सितम्बर 2021 को फारेस्ट नीलम हॉल में संघ के प्रदेश कार्यकारिणी की अध्यक्ष मनोज गोस्वामी व संघ के प्रदेश महासचिव विजय लाडंगे के युगल अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक प्रांरभ होने के बारे में प्रकाश डालते हुये सुरेन्द्र सोनपीपरे अध्यक्ष जिला इकाई कोण्डागांव द्वारा कोरोना काल के बाद संघ की बैठक में उपस्थित लोगों को अपने उपस्थिति पर धन्यवाद ज्ञापित की इस बैठक में जिला कोण्डागांव अंतर्गत कोण्डागांव, माकडी, बडेराजपुर, केशकाल, फरसगांव एवं जगदलपुर से भी पत्रकार साथियों के गरिमामय उपस्थिति दर्ज हुआ है। छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के बारे में संघ के वरिष्ठ सदस्य के शशिधरन ने प्रकाश डालते हुये संगठन को मजबूत प्रदान करने एक जूट होकर सभी पत्रकार साथीगण कार्य करने का अपील की संगठन के बारे में संघ के महासचिव विजय लांडगे व कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष मनोज गोस्वामी ने संघ को बजबूत बनाकर सभी लोग एक जूट होकर कार्य करने का आहवान कीया।
कोण्डागांव जिला इकाई को खाली पडे पदो को भरने के लिए कोण्डागांव जिला इकाई ने सर्वसम्मति से नाम प्रस्ताव व सहमति मिलने पर जिला महासचिव के लिए सुनील यादव, ईटीवी जिला ब्यूरों कोण्डागांव एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं सबका संदेश व ट्रैक सीजी दैनिक अखबार के जिला ब्यूरो राजीव कुमार गुप्ता को संघ के सचिव पद हेतु सर्व सम्मति से प्रस्ताव रखकर, जिस पर की सहमति के साथ इकाई के अध्यक्षता कर रहे संघ के वरिष्ठजनों के सहमति से के शशिधरन द्वारा बैठक में घोषणा कीया गया है।
संघ बैठक की एजेण्डा में कोरोनाकाल के बाद हुआ बैठक में संघ की सदस्यता व नवनीकरण को प्राथिमिकता देने के साथ व संघ के जिला इकाई की बैठक हर दो माह में जिले के विभिन्न स्थानों में करने व अगामी बैठक फरसगांव में अगले महीने में करने का विजय लाडंगे का प्रस्ताव का सभी ने मिलकर अपना सहमति प्रदान कीया। साथ ही बैठक उपरांत दोपहर की भोजन पश्चात् सभी क्षेत्र से आये पत्रकार साथियों ने कार्यक्रम का आयोजन व जिला इकाई अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनपीपरे व आयोजन मंडल को दिल से धन्यवाद प्रेषित कर सभी का आभार व्यक्त की है। इस दौरान संघ के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/133729