मचांदुर ग्रामीण साहू समाज के चुनाव की प्रक्रिया में भारी अनियमितता
मचांदुर ग्रामीण साहू समाज चुनाव में बड़ी गड़बड़ी वोट डाल रहें पर्ची पर लिखा था सीरयल क्रमाँक
दुर्ग / उपसरपंच संघ जिला अध्यक्ष एवं उपसरपंच ग्राम पंचायत मचांदुर गजेंद्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि….मचांदुर साहू समाज का आज चुनाव शीतला मैदान कर्मा भवन में आयोजित किया गया था, जिसमें तीन लोगो ने पद की दावेदारी की, जिसके बाद तीनों में सहमति नही बनने पर मतदान प्रक्रिया का सहारा लेना पड़ा और जिसके बाद तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा, और साहू समाज के प्रमुख लोगों सहित महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ के बीच मतदान शुरू हुआ, मतदान को लेकर कई गड़बड़ी देखने को मिली, जैसे वोट डालने वाले पर्ची में तीनों प्रत्याशी का नाम लिखा हुआ था और पर्ची में क्रमाँक भी डाल दिया था ताकि पता चल सके की कौन आदमी किसको वोट किया है, गजेन्द्र साहू ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में इस तरह की गड़बड़ी करना लोकतंत्र का अपमान जैसा है । निर्वाचन प्रणाली में खोपली परिक्षेत्री अंतर्गत आने वाले ग्राम मचांदुर में जिला ,तहसील परिक्षेत्री .साहू संघ के चुनाव प्रभारी श्री दयाराम साहू जी,डॉ. सहदेव कोषाध्यक्ष परिक्षेत्री जेवरा परिक्षेत्री अध्यक्ष नंद कुमार साहू,परिक्षेत्री सचिव श्री अनिल कुमार साहू ,पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल साहू, पूर्व सचिव युवराज साहू, पूर्व कोषाध्यक्ष धनराज ,सभी पार प्रमुख, सभी महिला व युवा प्रकोष्ठ व समस्त साहू समाज मचांदुर उपस्थित रहें !
वही ग्रामीण साहू समाज के लोगों के द्वारा मतदान प्रक्रिया में विसंगति को देखते हुए विरोध भी जताया गया और मतदान प्रक्रिया को रद्द किये जाने की मांग भी की उसके बावूजद प्रक्रिया को रद्द नही किया, जिसको लेकर साहू समाज लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है । और समाज के लोगो का ही समाज के संगठन की बात को नहीं सूना जाना कही ना कही आपस में मदभेद को जन्म दे रहा है !