डेंगू नियंत्रण और रोकथाम के लिए दुर्ग निगम का अमला हुआ सक्रिय: Durg Corporation’s staff became active for dengue control and prevention
-सफाई व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं, लोगों को डेंगू से बचाना हमारी प्राथमिकता आयुक्त
दुर्ग। प्रदेश में बढ़ते हुए डेंगू प्रभाव को देखते हुए निगमायुक्त हरेश मंडावी शनिवार को डाटा सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की आकस्मिक बैठक लेकर डेंगू रोकधाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा डेंगू से बचाव हेतु महासफाई अभियान सभी 60 वार्डों में डेंगू के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से अभियान निरन्तर जारी रखें।
जिस में यहाँ सुनिचित किया गया कि स्वच्छता निरीक्षक सभी सफाई दरोगा और सभी सुपर वाइजर सभी वार्डो के सभी घरों में जाकर कूलरों का निरीक्षण बारीकी से जांच करेंगे। टंकियों की सफाई नालियों की सफाई उसमे टेमीफाम का छिड़काव करें और साफ सफाई करवाए और जहाँ जहाँ रुका हुआ पानी है उसमें टेमीफास और जला हुआ ऑयल का छिड़काव निरन्तर करे। सभी वार्डो में नालियों की सफाई बेहतर करवाए जिससे कि नालियों में मच्छर न पनपने पाए।
उन्होंने कहा कि समय समय पर वार्डो में व्यपाक फॉकिंग कराया जाए जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं के द्वारा की जाएगी।लगातार मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए और सभी स्वच्छता निरीक्षक सभी वार्डो में सतत मॉनिटरिंग करेगे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेंगू से आमजन को बचाना हमारी प्राथमिकता है। जिसके लिए सभी 60 वार्डों में चरणबद्ध तरीके से महा अभियान लगातर चलाया जा रहा। आम नागरिकों को डेंगू से बचाव हेतु अवगत कराएं की घर पर पानी भरकर न रखें, घरो और कूलरों में साफ सफाई रखें,उन्होंने कहा प्रचार प्रसार हेतु वाहनों में व्यपाक स्तर मुनादी का कार्य, पम्पलेट का वितरण,बैनर पोस्टर ,स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के साथ मिलकर समन्वय स्थापित कर महाअभियान चलने के निर्देश दिए।
जिसमें जन जागरण के लिए क्षेत्र के पार्षदों का भी सहयोग लेते रहे। बैठक में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल,मेनसिंह मंडावी,राजू सिंह,सुरेश भारती, राजेन्द्र सर्राते,शेखर वर्मा,रामलाल भट्ट के अलावा स्वस्थ्य विभाग टीम मौजूद थे।