*सदगुरु कबीर साहब की अमृतवाणी का सत्संग प्रवचन भजन कीर्तन भादो मे एक माह तक सत्संग प्रवचन*
बेमेतरा:- जिला विकासखण्ड ग्राम सोंढ तहसील बेरला जिला बेमेतरा में सदगुरु कबीर साहब की अमृतवाणी का सत्संग प्रवचन भजन कीर्तन भादो मे एक माह तक सत्संग प्रवचन हो रहे हैं जिसमें अंचल के सदगुरु कबीर ग्रंथ मंडली ने अपनी सेवा प्रदान की आमीन माता ग्रंथ खर्रा एवं ग्रंथ मंडली डेहरी जिला कबीरधाम तथा सतगुरु कबीर सत्संग मंडली श्यामपुर कापा थान खम्हरिया साजा के संतो ने सदगुरु कबीर साहब के कलयुग मै बैरागी के लक्षण कैसे हो सतगुरु कबीर धनी धर्मदास साहब को मुक्ति की मार्ग बताकर सत्य नाम की संदेश जन-जन तक पहुंचाने की महामंत्र दिए कथा अमृत रूपी कथा को श्रोताओं के समक्ष रसा बोर किऐ रसिक श्रोताओं ने मंत्र मुग्ध होकर रसपान किए सत्य की संदेश देकर सदगुरु कबीर कथा व्याख्या बहुत सुंदर संतो के समक्ष सदगुरु कबीर साहब धनी धर्मदास जी साहब की वाणी वचनों को वाणी रूपी अमृत की वर्षा की इत्यादि संत महात्माओं की कथा की वर्णन कि सभी ग्रंथ मंडलियों कि हम समस्त ग्रामवासी आभारी हैं की उन्होंने अपनी अमूल्य समय प्रदान कर साहेब की वाणी वचनों को जन-जन तक पहुंचाने की अपार दया कि सुशील कुमार साहू ने बताएं यह कार्यक्रम निरंतर चल रहा है जिसकी समापन 20 सितंबर को परम पूज्य दिलीप दास गुरु गोसाई पांडातराई के कर कमलों द्वारा प्रवचन सात्विक चौका आरती होगा। वही समापन कार्यक्रम में परम सम्माननीय विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा सभा,श्री आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा, सुनीता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य, अवधेश चंदेल पूर्व विधायक, योगेश तिवारी किसान नेता यह सभी पधार रहे हैं। साथ ही सूर्य प्रकाश, प्रेम प्रकाश, सत्य प्रकाश, दुर्गाबाई, कुमारी उत्तरा, मेघनाथ, दवा राम साहू, बिसौहा वर्मा, भूख राम साहू , सरजू रहा लक्ष्मी यादव, रामकिशन वर्मा, खेलन मनी राम, गोपाल राम, भकलाराम, विश्राम यादव एवं समस्त ग्रामवासी सेवक सती के साथ ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।