Uncategorized

*बेरला कॉलेज में कर्मचारियों की कमी को लेकर एबीवीपी ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन*

*बेमेतरा:-* एक और कोरोना की समस्या से उभरते हुए सभी शैक्षणिक संस्थाओं कुछ नियमों के साथ खोल रहे हैं। चरमराई शिक्षा वापस पटरी पर आने की कोशिश में हैं।वहीं दूसरी ओर शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में प्रवेश संबंधित कार्य में विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटकना पढ़ रहे हैं प्रवेश के समय विद्यार्थियों को सही सूचना नहीं मिल पा रहे हैं विषय को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्या महोदया को गत 15 सितंबर ज्ञापन सौंपा थे। परंतु प्राचार्य महोदय के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महाविद्यालय में शिक्षक व कर्मचारियों की कमी के कारण विद्यार्थियों को कार्यालयीन कामों में विलंब हो रहे हैं। उक्त विषय को लेकर विगत दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिरला के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराते हुए शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में कर्मचारियों व शिक्षकों की कमी को पूरा करने हेतु मांग की अभागी बेरला इकाई के नगर मंत्री किशन साहू ने बताया कि शिक्षक व कर्मचारियों की समस्या बहुत दिनों से है जिसके कारण विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रवेश संबंधित अन्य कार्यों में समस्या आती है। इस समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक दुर्गेश वर्मा इकाई बेरला के नगरमंत्री-किशन साहू, नगर सहमंत्री जतिन पाटिल, धर्मेंद्र साहू, निखिल, वैभव यादव, समीर साहू, खेमलाल राजूलाल
वेदकुमार निर्मलकर मानचंद यादव लेखराम सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button