बस्तर के आदिवासियों को अपने अधिकार के लिए लड़ना आता है – राजमन बेंजाम The tribals of Bastar know how to fight for their rights – Rajman Benzam
बस्तर के आदिवासियों को अपने अधिकार के लिए लड़ना आता है – राजमन बेंजाम
जगदलपुर- बस्तर जिला युवा कांग्रेस ने युवाओं के बेरोजगार व नगरनार एनएमडीसी निजीकरण के विरोध में मारकेल से नगरनार तक पदयात्रा किया गया जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आज के इस पदयात्रा में विधायक राजमन बेंजाम भी हुए शामिल।
केंद्र सरकार के सरकारी उपक्रम शोषणनीतियों के तहत बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण फैसले के खिलाफ होगा संयुक्त आंदोलन।
सभा को उद्बोधन करते हुए विधायक राजमन बेंजाम ने बताया कि केन्द्र सरकार कई सालों से बस्तर के लौह अयस्क का दोहन कर रही है। पर बस्तर वासियों को एक भी फायदा नही पहुचाया है। बस्तर वासियों को रोजगार का आस दिखाकर प्लांट लगाया गया और अब निजीकरण करके बस्तर के आदिवासी भाई- बहनों को धोखा देने का काम केन्द्र की मोदी सरकार कर रही है।
अगर नगरनार स्टील प्लांट को निजीकरण करना है तो बस्तर के लाखों आदिवासियों के लाशों के होकर गुजरना पड़ेगा मोदी सरकार को बस्तर के लोगो कक अपने हक की लड़ाई लड़ने आता है। अगर अपने अधिकार के लिए जान भी देना पड़े तो बस्तर लोग देने के लिए तैयार है पर निजीकरण होने नही देंगे।
हमारे बस्तर में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहते हुए भी एन.एम.डी. सी. के खेल कोटा नही रखा था। मेरे द्वारा लगातार मांग किये जाने पर बस्तर की बेटी पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ को नोकरी देकर से खेल कोटा की मंजूरी दे दी है।
आज के इस कार्यक्रम में बस्तर सांसद दीपक बैज,संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन,विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम,विधायक नारायणपुर चन्दन कश्यप,जिला अध्यक्ष शहर राजीव शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस कोको पाढ़ी,महासचिव युवा कांग्रेस सुशील मौर्य,दुर्गेश राय,सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी,बस्तर संभाग प्रभारी चकेश्वर गढ़पाले,जिला अध्यक्ष ज़ीशान कुरेशी,महापौर सफिरा साहू,नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू,जगदलपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयम एवं समस्त ब्लॉक अध्यक्ष व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।