छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम की बड़ी कार्रवाई: लक्ष्मी मार्केट से हटाया अतिक्रमण

भिलाई। निगम के तोड़ूदस्ते ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी मार्केट सुपेला से अतिक्रमण तोड़ा। निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में आज कार्रवाई की। इस दौरान कुछ व्यापारियों के विरोध का भी सामना पड़ा। इसके बाद भी निगम की टीम ने कार्रवाई जारी रखी।

बता दें कि आयुक्त एसके सुंदरानी ने कुछ दिन पहले ही सुपेला लक्ष्मी मार्केट वार्ड 5 पहुंचकर निरीक्षण किया था जहां पर लोगों की शिकायत के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए जोन आयुक्त टीपी लहरें एवं उपायुक्त अशोक द्विवेदी को निर्देशित किया गया था। निगम द्वारा पूर्व से ही अतिक्रमण हटाने की मुनादी करा कर लगने वाले बाजार मे लाउड स्पीकर के माध्यम से सूचना दे दी गई थी, कई लोगों ने स्वमेव अतिक्रमण हटा लिया था परंतु कई व्यवसायी ऐसे भी रहे जिन्होंने पर हुए अतिक्रमण आदि को बरकरार रखा था। पुलिस बल की मौजूदगी में आज जेसीबी के माध्यम से निगम की तोडफ़ोड़ दस्ता एवं जोन क्रमांक 1 राजस्व विभाग की टीम ने उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं जोन आयुक्त जोन क्रमांक 1 टीपी लहरें के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नाली पर हुए अतिक्रमण एवं अतिरिक्त निर्माण को हटाने की कार्रवाई की। उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया की यदि आज कार्यवाही पूर्ण नहीं हो पाती है तो आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी सुपेला लक्ष्मी मार्केट बड़ा मार्केट है काफी भीड़ वाली स्थल है जिसे व्यवस्थित किया जाना जरूरी हो गया है। अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर उपस्थित उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं टीपी लहरें, पुलिस बल, प्रकाश अग्रवाल, बालकृष्ण नायडू आदि मौजूद रहे

 

Related Articles

Back to top button