*ज़िलाक्षेत्र में डोटू व्यपवर्तन सिंचाई योजना से अब 1535 हेक्टेयर मे हो रही सिंचाई*
*(शासन-प्रशासन की योजना से अंचल के 16 गांव के किसान लाभान्वित)*
*बेमेतरा:-* ज़िले के साजा विकासखंड अंतर्गत ग्राम करमु में डोटू व्यपवर्तन सिंचाई योजना का निर्माण गांव के पास डोटू नाला में वर्ष 1976 में निर्माण किया गया है।जिसमे पूर्व में इस योजना की नहरो से 1200 हेक्टेयर में सिंचाई की गई थी। किन्तु वर्तमान में सिर्फ 706 हेक्टेयर में सिंचाई हो पा रही है। जबकि लगभग 09 वर्षाे से योजना की रूपांकित क्षमता के अनुरूप सिंचाई नही हो पा रही थी। इस कमी की पूर्ति हेतु योजना की बायीं तट नहर के चैन सँख्या 150 से 300 तक का मजबूतीकरण के लिए ग्राम हरदास एवं बैजलपुर माईनर के जीर्णाेद्धार हेतु 120.07 लाख रु. का कार्य मनरेगा मद अंतर्गत किया गया है।जिसमे योजना की बायीं तट मुख्य नहर के चैन क्र. 256 में निर्मित एक्वाडक्ट के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नहर का लगभग पूरा पानी रिसाव से नाले में बह जाता था। इस एक्वाडक्ट के पुनर्निर्माण हेतु डी.एम.एफ मद से 39.00 लाख रूपये कार्य किया गया है। चैन क्रमांक- 256 के एक्वाडक्ट के नया बन जाने एवं मनरेगा का कार्य पूर्ण हो जाने से वर्तमान में हो रही सिंचाई की कमी को दूर कर आगामी खरीफ के दौरान योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 1535 हेक्टेयर. में सिंचाई सुविधा प्रदान की जा रही है। इस कार्य बैजलपुर, बरगा, चुहका, गडुवा, हरदास, हाटरांका, कंदई, करमु, कातलबोड़, खैरझिटीकला, मोतेसरा, निनवा, पदुमसरा, रौद्रा, सेमरिया तथा सोनचिरईया ग्रामों के कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।