देश दुनिया

नीति आयोग ने स्कूलों को study material उपलब्ध कराने के लिए बायजू के साथ करार किया NITI Aayog ties up with Byju’s to provide study material to schools

नई दिल्ली . नीति आयोग ने सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों को स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराने के लिए EdTech सेक्टर की शीर्ष कंपनी बायजू ( BYJU’S) के साथ पार्टनरशिप किया है. नीति आयोग ने गुरुवार को इस पहल को लॉन्च किया. देश के 112 जिलों में सरकारी स्कूलों को कंपनी “प्रीमियम लर्निंग रिसोर्सेज” ( premium learning resources) फ्री में देगी.

 

इस पहल के अन्तर्गत BYJU’S कक्षा 11 और 12 के 3000 मेधावी छात्रों को फ्री कोचिंग क्लास देगी. यह उसके आकाश इंस्टीट्यूट के माध्यम से engineering and medical entrance examinations के लिए होगा.

इस पहल की शुरुआत नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की. राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में, उन्होंने कहा, ‘नीति आयोग चयनित जिलों के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त में learning resources उपलब्ध कराने के लिए BYJU’S के साथ साझेदारी कर रहा है.’

 

Related Articles

Back to top button