छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भारतीय जनता पार्टी ने विद्युत कार्यालय के सामने नारेबाजी कर सरकार के प्रति आक्रोश जताया:Bharatiya Janata Party expressed its indignation towards the government by raising slogans in front of the Electricity Office

राकेश जसपाल की रिपोर्ट//
नंदिनी अहिवारा:- अटल ज्योति अघोषित विद्युत कटौती के कारण भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने विद्युत कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की एवं सरकार के प्रति आक्रोश जताया, और इस लचर विद्युत कटौती के लिए विद्युत अधिकारी को चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौंपा एवं तीन दिवस में व्यवस्था सुधारें अन्यथा भाजपा अहिवारा मंडल द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, इन दिनों नगर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है,

जो लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है इसे लेकर लोगों में तेजी से आक्रोश बढ़ रहा है, जिससे लोगों की रात की नींद, दिन का चैन छीन लिया है, मेंटेनेंस पूर्ण होने के बाद भी नगर में आए दिन अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है, कारण जानने लोग जब विद्युत मंडल के कार्यालय में फोन लगाते हैं तब फोन रिसीव नहीं किया जाता नगर की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है, लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आक्रोश बढ़ रहा है विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह है कि उन्हें जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं, इधर शाम को बारिश होने की संभावना दिखती है और हवा चलती है तो बिजली बंद कर दी जाती है यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है, बिजली की लुकाछिपी से त्रस्त होकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने
विधुत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा|

इस अवसर पर, नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, सतीश साहू, विद्यानंद कुशवाहा, इंद्रभान पाटिल, गंधर्व, अंशु यादव, अरुण शर्मा, हरि वर्मा, अभिषेक सिंह, नरेंद्र चौहान, पुष्पा बंदेशी, सरिता वर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे|

Related Articles

Back to top button