Uncategorized

गौरवशाली राष्ट्र के उत्थान मे साहित्य डॉ सत्यनारायण तिवारी

मुगेली -लोरमी -मनियारी साहित्य एवम् सेवा समिति लोरमी की सोलहवी स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने कहा कि किसी भी गौरवशाली राष्ट्र के उत्थान मे साहित्य का बहुत बड़ा योगदान होता है ।साहित्य लोगो को जोड़ने का सशक्त माध्यम है ।इसके द्वारा जहा हमारी संस्कृति और सभ्यता के बारे मे लोगो को जानकारी मिलती है वही नवीन साहित्य की रचना और अनेक साहित्यकारो का अभ्युदय भी होता है ।समिति ने सोलह वर्षो मे सफलता के अनेक कीर्तिमान स्थापित किए है।कोरोना महामारी के कालखंड मे लोगो को जागरूक करना वृक्षारोपण योग व्यायाम स्मारिका प्रकाशन शिक्षक साहित्यकार एवम् समाजसेवी व्यक्तियो तथा संस्था का सम्मान सभी पर्वो मे कार्यक्रम का आयोजन नवोदित साहित्यकारो कलाकारो को प्रोत्साहित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए है।काव्य गोष्ठियो कवि सम्मेलनो का आयोजन करना भी समिति की विशेषता है ।रायपुर के कवि रेवतीरमण केशरवानी ने समिति की स्थापना की बधाई देते हुए विधानसभा कक्ष मे लोरमी के प्रसिद्ध बांसुरी वादक एवम् समाजसेवी स्वर्गीय पंडित चन्दूलाल तिवारी की स्मृति मे वाचनालय के विस्तार तथा राज्यस्तरीय पंडित चन्दूलाल तिवारी समग्र मानव सेवा केंद्र संचालित करने की घोषणा की ।डाक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमांशु महराज ने छत्तीसगढ के महान साहित्यकार एवम् भागवताचार्य अपने गुरु स्वामी संत कृष्णारंजन महराज राजिम की स्मृति मे चलित वाचनालय कार्यक्रम के विस्तार की योजना की घोषणा की ।उन्होंने समिति के दिवंगत सदस्यो महंत अशोकदास ऋषि मिश्रा रामानुज नामदेव एवम् दीपक श्रीवास को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।डाक्टर तिवारी ने 05सितम्बर 2022को समिति के दिव्य सोलह वर्षो की ऐतिहासिक जानकारी तथा लोरमी अंचल के सभी विधा के कवियो एवम साहित्यकारो के पुस्तक प्रकाशन की जानकारी दी।उक्त अवसर पर श्रीमती अरूणासुरेश अग्रवाल श्रीमती दुर्गाप्रमोद तिवारी श्रीमती सीमा तिवारी श्रीमती श्रद्धा कृष्ण कुमार तिवारी सतीश पटेल यू एस तिवारी विनोद कुमारतिवारी डॉक्टर महेश कुमार शुक्ल राजूदिवाकर डी एल भास्कर संतोष सिंह राजपूत आनलाइन कार्यक्रम मे शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button