छत्तीसगढ़
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
नारायणपुर 16 सितंबर 2021-नारायणपुर जिला मुख्यालय में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नारायणपुर द्वारा संचालित जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को आगामी दिनों में राजमिस्त्री, घरेलू विद्युत वायरिंग एवं उपकरण सुधार, दुपहिया वाहन मैकेनिक, प्लम्बरिंग, कम्प्यूटराईज्ड एकाउंटिंग, मोमबत्ती निर्माण, मशरूम उत्पादन एवं आगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक युवक-युवतियों का उम्र 18 से 45 वर्ष के होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सफल प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान से कुशलता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा केन्द्र सरकार राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर आत्म निर्भर बनाने के लिए स्थानीय बैंकों से खुद का रोजगार स्थापित करने वित्त पोषण किया जा सकेगा जिले के इच्छुक युवक-युवतियाँ आवश्यक दस्तावेज में षैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज 04 फोटो, मनरेगा जॉब कार्ड यदि हो तो, निवास प्रमाण पत्र आदि की फोटोकापी सहित कार्यालय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गरांजी, नारायणपुर में अपना पंजीयन करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गरांजी, नारायणपुर अथवा निदेशक मो. नं. 83993-44741 कार्यालय सहायक मो.नं. 94062-05562 पर संपर्क किया जा सकता है।