छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जनता को बरसाती दिक्कतों से राहत दिलाने वोरा ने छेड़ा अभियान: Vora launched a campaign to give relief to the public from the problems of rain

-गणेश विसर्जन को देखते हुए नदी मार्ग का कराया संधारण
दुर्ग। बरसात के दिनों में आम जनता को होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने विधायक अरुण वोरा ने अभियान छेड़ दिया है। लगातार वार्डों की आंतरिक सड़कों एवं स्लम बस्तियों में जल भरावए सड़कों में कीचड़ एवं गड्ढे से आवागमन में हो रही परेशानी की लगातार शिकायत मिलने के बाद वोरा ने प्रतिदिन सुबह प्रशासनिक अमले के साथ वार्डों में दौरा कर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण करने की मुहिम शुरू की है जिसके अंतर्गत मोहन नगर एवं हरिनगर के नागरिकों को राहत दिलाने के बाद गुरुवार को वोरा के दौरे से पोटियाकला वार्ड क्रमांक 53 की कई गलियों में बेहद खराब स्थिति में आवागमन कर रहे|

नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। जिन जर्जर गलियों से विधायक गुजरे निगम अमले ने तत्काल वहां गड्ढे फिलिंग करने का कार्य प्रारंभ कर दिया। जहां जहां वार्ड वासियों ने जो भी शिकायत की वहां उन्होंने टीम बुलवाकर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण करवाया। विधायक के सख्त रवैये से निगम अमले में भी प्रशासनिक कसावट देखने को मिली जब वर्षों से जाम पड़ी नालियों एवं जल भराव की स्थिति को मौके पर ही साफ सफाई कर दूर किया गया।  वोरा ने कहा कि जनसुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करें। बरसात को रोका नहीं जा सकता किन्तु बरसाती मौसम में होने वाली समस्याएं कोई नई नहीं है इसके लिए पूरी तैयारियां पहले से ही रखना आवश्यक है।

कई गलियों में कीचड़ एवं गड्ढों से लोगों को पैदल और दोपहिया में चलना दूभर हो गया है तत्काल ऐसी जगहों पर डस्ट, जीरा मुरुम आदि डाल कर त्वरित राहत दी जाए साथ ही गंदे पानी का जमावड़ा कहीं ना होने दिया जाए। साथ ही गणेश विसर्जन को देखते हुए उन्होंने शिवनाथ तट का भी निरीक्षण किया जहां दुर्ग-भिलाई में विराजमान अनेकों मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। जहां स्वयं खड़े होकर जर्जर रोड़ का संधारण करवाया। दो दिन पहले ही उन्होने बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए हाई मास्ट लाइट शुरु करायी थी। उन्होने कहा शहर के तालाबों में बनाया गया विसर्जन कुंड की साफ -सफाई पर भी विशेष ध्यान रखा जाए ताकि तालाब भी स्वच्छ रहें एवं धार्मिक आयोजन भी निर्बाध हो सके। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, छाया पार्षद भोजराम यादव, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, शहर महामंत्री पप्पू श्रीवास्तव, सतीश पांडेय, कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया, सहायक अभियंता आरके पालिया, विकास दमाहे, दुर्गेश गुप्ता सहित वार्डवासी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button