छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पैरापेटवॉल निर्माण में अनियमितता देख भड़के दुर्ग निगम आयुक्त:Seeing the irregularities in the construction of the parapetwall, the commissioner of the Durg Corporation was furious

निरीक्षण में निकले तो खुली पोल,निर्माण एजेंसी को जारी करवाया नोटिस
 

दुर्ग। निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा निगम के छोटे-बडे समस्त प्रकार के कार्यो का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है । इसी तारतम्य में निगम आयुक्त द्वारा महापौर निधि के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 43 में डेयरी के पास 2.5 लाख लागत राशि से नाले के ऊपर बने पुलिया एवं पैरापेटवॉल निर्माण का प्रभारी कार्यपालन अभियंता जे.के. समैय्या, प्रभारी सहायक अभियंता आर.के. पालिया, उपअभियंता श्रीमती भारती ठाकुर के साथ निरीक्षण किया । पैरापेटवॉल निर्माण के लाईन एवं लेबल संबंधित अनियमितता पाये जाने पर आयुक्त द्वारा कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त किया । आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार  संजीत कुमार सिंग को तत्काल नोटिस जारी करने एवं गुणवत्तापूर्वक कार्य कराने हेतु कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button