छत्तीसगढ़

अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के सामने झुका प्रशासन

 

*अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के सामने झुका प्रशासन

 

 

भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया के ठेका श्रमिकों म द्वारा आज दिनाँक 16/09/2021 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ लौह पुरुष के पदाधिकारी व समस्त ठेका श्रमिकों की पूरी उपस्थिति मे कारखाने के मुख्य मार्ग पर धरना दिया गया

 

उक्त धरना प्रदर्शन में एम.के.मजूमदार(प्रदेश प्रभारी मजदूर संघ) की उपस्थिति में कारखाना प्रबंधन से मागों के सम्बंध में चर्चा हुई। चर्चा के परिणाम स्वरूप ठेका श्रमिकों के मांगो को कारखाना प्रबंधन ने एक माह में सभी मांगो को पुर्ण करने की सहमति लिखित में दी।लिखित सहमति के पश्चात ही श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। मौके पर स्वयं कारखाना प्रबंधक एवम तहसीलदार एवम पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे।

एक माह में मांग पूर्ण पूरी ना होने की दशा में धरना प्रदर्शन फिर किया जाएगा..

Related Articles

Back to top button